मुजफ्फरनगर- क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप पहुंचे मंसुरपुर, थाना क्षेत्र में स्थित बैंकों के बाहर जमा भीड़ को सीओ खतौली ने कोरोना से संबंधित दी पूरी जानकारी, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की, सीओ खतौली आशीष प्रताप ने कहा कि बहुत आवश्यक काम हो तब ही घर से बाहर निकले, वरना घर पर ही रहे, घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान।
<no title>
• COMPETION WEEKLY OF INDIA