डीएम साहब हमें नगर पालिका परिषद ने यह कहा था आपके वार्ड में जिन व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं उनकी सूची हमें उपलब्ध कराएं जो पात्र व्यक्ति है हमने नगर पालिका को सूची उपलब्ध कराएं उसी हिसाब से हमें 125 किट प्राप्त हुई जिसमें आटा व चावल थे वह मेरी स्थिति ऐसी नहीं थी कि मैं समान वितरण कर सकूं क्योंकि मेरे घर में मौत हो चुकी थी परंतु इस महामारी को देखते हुए डीएम साहब के आदेशों का पालन किया गया सामान बांटने में बहुत बड़ा भेदभाव हुआ पवन सभासद जी ने जो बात लिखी है वह सही है जिन वार्डों में 300 से 400 किट गई है उन वार्डो की जांच होनी अति आवश्यक है क्या इतने पात्र हैं जिनके राशन कार्ड नहीं है ढाई साल से कुछ सभासद क्या कर रहे थे जो इनके राशन कार्ड नहीं बनवाए इस महामारी में भी राजनीति हो रही है प्रशासन से मेरे दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना है आगे समान प्रशासन द्वारा ही वितरण किया जाए जब ही गरीबों को समान सही तरीके से प्रापत हो सके प्रवीण कुमार मित्तल पीटर सभासद वार्ड 23 प्रेमपुरी-दक्षिणी कृष्णापुरी ।
<no title>